शहीद मुशीर के परिवार का सम्मान
अमरावती:-पडोसी धर्म निभाते के दौरान मुशीर आलम उर्फ़ चिंटू को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर आलम परिवार को पुलिस व नागरिकों की ओर से सम्मानित किया गया. अमरावती 26/11 के मुंबई आतंकी हमले में शहीद वीर जवानों की शहादत को याद किया गया. अमरावती ऑटो डील वेलफेअर एसोसिएशन व मनसे द्वारा गुरुवार की रात 8 बजे जून कॉटन मार्किट, एचपी गैस के सामने आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजापेठ विभाग के एसीपी मिलिंद पाटिल, कोतवाली के थानेदार दिलीप पाटिल, त्रिदीप वानखड़े, हसन, तनवीर आलम, जिया अहमद, बाबा आलम व अ. बशीर प्रमुखता से उपस्थित थे. एसीपी पाटिल के हाथो आलम परिवार के तनवीर आलम, मशहर उर्फ़ बाबा आलम तथा जिया अहमद का सम्मान किया गया. इस मौके पर एसीपी पाटिल ने कहा की 33 वर्ष की सेवा में उनके समक्ष इंसानियत का यह ऐसा जीता-जागता उदाहरण है, कि जिसमे एक युवक ने अपनी जान देकर किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति की जान बचायी है. इस शहीद युवक व उसके परिवार को वह सलाम करते है. उन्होंने पडोसी धर्म निभाते हुये अपनी कुर्बानी दे दी. कार्यक्रम में शेख आसिफ, हाजी रफीक शाह, अकील बाबू, चेतन अग्रवाल, राजा भैया, अ. बशीर, गिरीश गाडगे, मो. अशफाक , अफसर चौधरी, रशीद शाह, प्रफुल पाटिल, नदीम अहमद इफ़्तेख़ार खान, अफसर खान, सुनील अग्रवाल नईम मामू, नरेश आहेरवार, सलमान नाफ़िज़ उपस्थित थे.
युवा स्वाभिमान ने भी दी आदरांजलि
मुंबई में 26 नवंबर 2008 हुए आतंकी हमले में देश वासियों की जान बचाते हुए पुलिस के कई जवान शहीद हए. उन शहीदों को युवा स्वाभिमान की और से श्रद्धांजलि दी गई. राजापेठ स्थित युवा स्वाभिमान के कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बडनेरा के पार्षद चंदूमल बिल्दानी, राम वनवानी, दीपक जलतारे, वंदना जमनेकर, रूपाली, प्रतिभा पाटिल आदि उपस्थित थे.
सीपी ऑफिस में दी श्रद्धांजलि
26/11 आतंकी हमले में शहीद पुलिस जवानों को याद करते शहर पुलिस आयुक्तालय में श्रद्धांजलि दी गई. शहीद जवानों की तस्वीर पर पुष्प अर्पण कर उन्हें याद किया गया. इस दौरान सीपी राजकुमार व्हटकर, डीसीपी सोमनाथ घार्गे, पीआई नरेंद्र पाटिल, प्रमेश आत्राम समेत अन्य उपस्थित थे. कोतवाली थाने में भी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम रखा गया, जिसमे एसीपी मिलिंद पाटिल के साथ थानेदार दिलीप पाटिल, एपीआई तायवाड़े, पीएसआई माधुरी उंबरकर समेत अन्य अधिकारी-कर्मी उपस्थित थे.
No comments:
Post a Comment