Thursday, 15 October 2015

ट्री हाउस में खुशिया

मैसाचुसेट्स के रहने वाले जे. हेविट ने अपने नातियों के लिए 40 फ़ीट उचा ट्री-हाउस तैयार करके साबित कर दिया की बच्चों की ख़ुशी में ही बड़े-बुजुर्गो को सच्ची ख़ुशी मिलती है. पेशे से कारीगर हेविट के अनुसार अपना बचपन ट्री हाउस में बड़े मजे से गुजरा था. हेविट अपने बच्चो और परिवार  को भी ट्री हाउस के अनुभव से रूबरू कराना चाहता थे. हेविट ने अपने पांच साल के नीति और चार साल की नातिन के पैदा होने से पहले ही ट्री हाउस बनाने का फैसला कर लिया था. साल भर की मेहनत के बाद ट्री-हाउस तैयार हो गया है. हेविट ने इस घर को एक बड़े आकार के पेड़ से जोड़कर तैयार किया है. इसको बनाने में भी लकड़ी और प्लीबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है. घर के भीतर सीढ़ियों से लेकर अन्य सभी चीजे भी लकड़ी से ही बनाई गई है. फ़िलहाल हेविट अपने परिवार के साथ इस घर में रह रहे है, लेकिन आगे वो ट्री-हाउस का व्यवसाय करने का सोच रहे है. उनका मानना है कि प्रकृति से प्रेम करने वाले लोग ऐसे घरों को जरूर पसंद करेंगे. 

No comments:

Post a Comment