सांप भी करते है रहस्यमय मीटिंग
भले ही सुनने में यह अजीब लगे, लेकिन इस दुनिया की एक ऐसी जगह भी हैजहां सांपों की मीटिंग होती है. सांपों की इस अनोखी मीटिंग में कई तरह के हजारों सांप एकसाथ इकट्ठा होते है. सांपों की मीटिंग वाली यह जगह कनाडा की नार्सिससे स्नेक डेंस है. यहाँ आप बहुत ही आसानी से इस अनोखा नज़ारे को देख सकते है. यहाँ हजारों की संख्या में सांप एकदूसरे पर रेंगते हुए देखे जा सकते है. सांपो की यह अनोखी मीटिंग अप्रैल के अंतिम और मई के शुरूआती हफ्तों में होती है. इस जगह पर एकत्रित होने वाले सांपो की गार्टर प्रजाति के सांप ज्यादा होते है. कनाडा की नार्सिससे स्नेक डेंस में ही ये सांप इकट्ठे क्यों होते है इस बात का पता अभी तक किसी को भी नहीं चला वहा के स्थानीय निवासियों और अन्य पर्यटनों के लिए यह बात आज भी रहस्य ही बनी हुई है.
No comments:
Post a Comment