गृह राज्यमंत्री पाटिल का होगा सत्कार
अमरावती:- शारदीय नवरात्री के अंतर्गत अंबा फेस्टिवल का उद्घाटन 14 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे किया जायेगा. इस अवसर पर गुह राज्यमंत्री डॉ. रणजीत पाटिल का नगरी सत्कार भी किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता सांसद आनंदराव अडसूल करेंगे. विशेष अतिथि के रूप में पालक मंत्री प्रवीण पोटे, विधायक डॉ. सुनील देशमुख और महापौर रीना नंदा उपस्थित रहेंगे. उल्लेखनीय है. कि डॉ. पाटिल अंबा फेस्टिवल के स्वागताध्यक्ष भी है. हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका का दौर किया और वहां के राष्ट्रपति बराक ओबामा के अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा भी की.अमेरिका में उन्होंने कौशल्य विकास की जानकारी प्राप्त की और उसके साथ. विश्वस्तर पर फ़ैल रहे आतंकवाद के संबंध में संयुक्त राष्ट्र भूमिका संबंधी चर्चा में भी भाग लिया डॉ. पाटिल अमेरिका दौरे के अपने इन तमाम अनुभवों का कथन इस दौरान करेंग. इसके अलावा अमेरिका दौरे के यादगार क्षणों चित्रों का प्रदर्शन भी करेंगे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित की अपील अंबा फेस्टिवल के संस्थापक अध्यक्ष पप्पू उर्फ़ मंगेश पाटिल तथा महोत्सव की अध्यक्ष भावना महल्ले ने की है.
No comments:
Post a Comment