Thursday, 15 October 2015

गवालीपुरा उपचुनाव 4 नामाकंन रहे वैध

अमरावती:- गवलीपुरा प्रभाग 26 में महिला पद के लिए होने वाले उपचुनाव में बुधवार को नामाकंन जांच प्रकिया के बाद 4 इच्छुक माहिला प्रत्याशी के नामाकंन वैध रहे. इसमें खातून बी शेख हातम बिल्क़ीस बानो हमजा खान शाहीन शेख करीम तथा आशिया अंजुम के नामाकंन वैध करार दिए है. 15 व 16 अक्टूबर को नामाकंन वापसी की प्रकिया जारी रहेगी. पच्चात कितनी महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहेगी, यह तय होगा. 17 अक्टूबर से इच्छुक उम्मीदवारो को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे. 

प्रचार में जुटे प्रत्याशी
गवलीपुरा उपचुनाव में इच्छुक उम्मदवारों को चुनाव चिन्ह वितरण नहीं किया गया है. लेकिन फिर भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गए है. प्रत्येक उम्मीदवार व्यक्तिगत परिचय देकर अपना प्रचार कर रहा है. प्रभाग में जहां कांग्रेस-राकांपा प्रत्याशी आमने-सामने है. जबकि 2 निर्दलीय भी अपनी किस्मत आजमा रहे है. जिससे यहां काटे टक्कर होने की संभावना है.  

No comments:

Post a Comment