Monday, 28 September 2015

व्यापारियों ने लगाई निगमयुक्त से गुहार

मामला अनधिकृत करारनामे का 

अमरावती: सेवानिवृत तत्कालीन बाजार परवाना अधीक्षक गंगाप्रसाद जैस्वाल द्वारा अनधिकृत तरीके से किये गये करारनामे को लेकर मनपा प्रशासन द्वारा व्यापारियों को नोटिस दिये जाने के चलते खत्री मार्केट के व्यापारियों ने मनपा आयुक्त चंद्रकांत गुडेवार से गुहार लगाई उल्लेखनीय है कि जैस्वाल ने इस मार्केट के सभी व्यापारियों के साथ किये गये करारनामे की समयावधि बढ़ाई थी. मामला उजागर होते ही थाने में शिकायत की गई, लेकिन पुलिस आयुक्त राजकुमार व्हटकर ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराने के आदेश दिये. इस करण यह मामला यही रफा-दफा न हो जाये इसलिए मनपा प्रशासन द्वारा मार्केट के सभी व्यापारियों को नोटिस  जारी की गई. व्यापारियों तक नोटिस पहुचने घबराए व्यापारियों ने आयुक्त ने इस प्रकार के करारनामे दोबारा न हो इस पर गंबीरता से ध्यान देने के निर्देश दिये.

No comments:

Post a Comment