Tuesday, 29 September 2015

सोयाबीन का सर्वेक्षण कर आर्थिक मदद दें

 नुकसानग्रस्त किसानों का जिलाधिकारी को ज्ञापन 

अमरावती: ज़िले के सोयाबीन नुकसानग्रस्त किसानों का जिलाधिकारी किरण गीते को ज्ञापन सौपते हुए सोयाबीन का सर्वेक्षण कर किसानो को आर्थिक मदद देने की मांग की है. किसानों ने बताया कि वर्ष 2015-16 के जून-जुलाई में सोयाबीन की बुनाई की गई, लेकिन बारिश की अनियमितता के चलते सोयाबीन पर बीमारी का फैलाव हुआ.इस कारण खेत की फसल पूरी तरह से जलने लगी है. गत तीन वर्षो से अकाल के चलते किसानो की फसल का नुकसान हो रहा.ऐसे में सोयाबीन की फसल जलने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही है. पहले ही विदर्भ में किसान आत्महत्याओं का आकड़ा बढ़ता जा रहा है. फसल हाथों से निकलने के बाद सर्वेक्षण करने की बजाये नैसर्गिक आपत्ति निवारण निधि कार्यक्रम अंतर्गत आर्थिक मदद दिलाने सोयाबीन फसल क्षेत्र  सर्वेक्षण करने के आदेश जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी तथा तहसीलदार को जारी करने की मांग की गई.ज्ञापन सौंपनेवालों में राजेंद्र आगरकर, रामदास म्हस्के, अरुण साकुरे राजेंद्र तायवाड़े, विजय विल्हेकर, ज्ञानेश्वर नागादे, दिलीप भोयर, जगदीश बोंडे, आदि उपस्थित थे.



No comments:

Post a Comment