Sunday 4 October 2015

प्रक्टिकल वर्ल्ड से करो जंग

कॉलेज पासआउट करने के बाद भविष्य बनाने के लिए प्रक्टिकल वर्ल्ड में संघर्ष करना पड़ता है. आपके पास केवल एक डिग्री होती है. और उसमे ज्यादा कुछ नहीं. आपको इस समय करियर के सलाह की आवश्यकता होती है. आइये इन टिप्स के जरिये आप को आसानी से तैयार कर पाएंगे. 

इंटरनेट का ध्यान रखें  
आप फ्रेशर है. आप नए है. लेकिन आपके पास एक आईडिया है. एक ड्रीम है. अगर आप यह जानते है. कि आपको कुछ करना है. तो आधी जंग तो आपने जीत ही ली है. आपको पहले ये पता करना होगा की आपका इंटरेस्ट क्या है.सबसे ज्यादा कौन सा विषय आपको एक्साइट करता है. यह साईंस हो सकता है, पेंटिंगउअ म्यूजिक भी जो भी विषय हो इसमें रूचि बरकरार रखने की कोशिश कीजिए. 

इंटर्नशिप जरुरी
जब भी आप कॉलेज से पहली बार निकलते है. आपके पास बिना भुगतान या कम भुगतान के जॉब ऑफर भी आते है. कंपनिया इसे इंटर्नशिप या ट्रैनिंग कहती है. ऐसे जॉब आपके लिए हमेशा फायदेमंद होते है भले ही यह आपको अच्छा भुगतान न करें

बदलाव से न डरे
अपनी पहली जॉब के बाद, बदलाव से न डरे. कोई भी नई जॉब आपके लिए लर्निंग किट साथ में लेकर आएगी. यह आपको नए कौशल सिखाएगी और ऐसे समय में आपको पता चलेगा की आप कहा जाना चाहते है. आप यहा अपनी स्ट्रेंथ पता कर सकते है और खुद को उस पोजीशन पर पहुचाने के लिए तैयार कर सकते है जहां आप जाना चाहते है.

सकारात्मक पहलू देखिए
हो सकता है कि आपके पास अपनी चॉइस का करियर न हो, इसलिए नहीं कि आपने कोशिश नही की क्योंकि हो सकता है कि आप अन्य क्षेत्र में ज्यादा अच्छा पाये. इसलिए निराश मत होइए और इसका भी सकारात्मक पहलू देखिये. 

बैकअप प्लान
रफ टाइम के लिए  बैकअप प्लान  जरुरी है. रफ टाइम वह समय है जब आपको जॉब बदलना हो, इसी बीच कोई कोर्स करना हो या खुद का बिजनेस करना हो. ऐसे ट्रांजिशन के पीरियड के लिए बैकअप प्लान जरुरी है.

No comments:

Post a Comment