Tuesday 15 September 2015

किसानों को न्याय दिलाने बनाया पैनल: राणा

अमरावती: विधायक रवि राणा ने कहा कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए ही शेतकरी एकता पैनल के बैनर तले किसानो को उम्मदवारी प्रधान की गई है. यह पैनल किसान हितों की लड़ाई के लिए ही इस चुनाव में उतरा है. वे पोले क अवसर पर शेतकरी एकता पैनल द्वारा दारापुर के विघ्नहर्ता मंगल कार्यालय में ग्रामपंचायत
सरपंच, उपसरपंच सदस्य तथा सोसायटी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के सत्कार कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने बताया कि पैनल के एजेंट में किसानों के लिए सभी सेवा-सुविधा देने का वादा किया गया है, लेकिन इस वादे को पूर्ण करने के लिए शेतकरी एकता पैनल को सभी का साथ मिलना जरुरी है. मंच पर अनंत गढ़े, शहर अध्यक्ष तुषार भारतीय, संयोगिता निंबालकर, गजानन बोंडे  अनिल ठाकरे, श्रीकांत राठी उपस्थित थे. इस समय जितु दूधाने,
हरिभाऊ मेहरे, संजय इंगोले, शंकर लेंडे, नीलेश मानकर, संतोष महात्मे, साधना पाथरे, रेखा बारबुध्दे, मनोज लोखंडे, मिलिंद तायडे, संगीता चुनकीकर, डॉ. नरेंद्र नर्मिल समेत सैकड़ों किसान शामिल हुए.

No comments:

Post a Comment