Saturday 12 September 2015

मनपा के सुरक्षा रक्षकों का आर्थिक शोषण

दौर में उजागर हुआ प्रकरण 

अमरावती: महानगरपालिका अंतर्गत सभी उधान समेत शिवटेकड़ी और मनपा में कुल 170 से अधिक सुरक्षा रक्षकों की नियुक्ति की गई है. जिसमे से महत्वपूर्ण जगहों पर काम करनेवाले सुरक्षा रक्षकों को 5 हजार तो शहर के उधानो में काम करनेवाले सुरक्षा रक्षकों की मात्र 3 हजार रूपये वेतन दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है. कि शुक्रवार को जब आयुक्त ने शिवटेकड़ी का दौरा किया तो उन्होंने कर्मचारियों से कामकाज और वेतन को लेकर पूछताछ की. इस समय पार्षद दिनेश बूब भी आयुक्त के साथ उपस्थित थे. पार्षद दिनेश बूब ने करारनामे के संदर्भ में उपयुक्त चन्दन पाटिल से चर्चा की तो आर्थिक शोषण का मामला सामने आया जिसके कारण बूब ने इस संदर्भ में मनपा आयुक्त से शिकायत करने की चेतावनी दी है. बूब ने बताया कि एक प्रसिद्ध संस्था को सुरक्षा रक्षकों का ठेका दिया है. जिसमे ठेसे से दिये गये उधनो के अलावा सभी जगहों पर सुरक्षा रक्षकों को नियुक्त किया गया है. करार के अनुसार सुरक्षा रक्षकों को 8726 रुपये वेतन देना जरुरी है. किंतु उन्हें महंगाई के इस दौर में 3 हजार रूपये वेतन दिया जा रहा है. कर्मियों को 3 हजार रूपये वेतन सुनकर आयुक्त भी भौचक्के रह गये. कर्मचारियों को पीएफ तथा ईएसआई जैसी सेवाओं से भी वंचित रखने की शिकायत बूब  ने की है. यदि  कर्मचरियों के साथ न्याय नहीं किया तो शीघ्र ही आयुक्त से शिकायत करने की चेतावनी बूब ने उपयुक्त चन्दन पाटिल को दी है.

No comments:

Post a Comment