अमरावती:- अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की और से प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 98 वीं जयंती मनाई गई. जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख की अध्यक्षता में जिला मध्यवर्ती बैंक के सभागृह में इंदिरा गांधी की प्रतिमा का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया गया. शहीद कर्नल संतोष महाडिक को 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रा. प्रकाश कालबांडे ने रखी. कार्यक्रम में श्रीराम नेहर, अध्यक्ष सतीश उइके, उपाध्यक्ष सतीश हाडोले, गिरीश कराले, बापूराव गायकवाड़, भैया मेटकर, गणेश नेहर, प्रल्हाद ठाकरे, बिट्टू मंगरोल, सतीश धोड़े समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मनपा में कांग्रेस पार्षद अनुपस्थित
महानगरपालिका में भी इंदिरा गांधी की 98 वीं जयंती मनाई गई. महापौर रीना नंदा के हाथो मनपा आयुक्त चंद्रकांत गुडेवार की उपस्थिती में दीप प्रज्वलित किया गया. विशेष बात यह है की जयंती समारोह में सभापति विलास इंगोले, पक्षनेता बबलू शेखावत और कुछ 3-4 पार्षदों के अलावा कांग्रेस के अधिकांश पार्षद नदारद दिखाई दिये.
No comments:
Post a Comment