अमरावती:- महाराष्ट्र होमिओ डॉक्टर एसोसिएशन अमरावती द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन रविवार को शाम 7 बजे मातोश्री विमलाबाई देशमुख सभागृह शिवजी नगर में किया गया है. हास्य कवि राजेंद्र मालवीय-इटारसी, कपिल जैन-राजस्थान, डॉ. वर्षा वैशाली( यूपी) विनोद सोनी-मुंबई, मनोज मद्रासी निजामाबाद आदि हास्य कलाकारों के साथ ही हास्य सम्राट टीवी कलाकार मकरंद अनासपुरे (जूनियर) उपस्थित रहेंगे. संचालन किरण जोशी करेंगे. यह जानकारी संगठन के अध्यक्ष डॉ. बीएन राठी, सचिव डॉ. फ़िरोज़ अंसारी, डॉ. सुरेंद्र कलबाड़े, फोरम अध्यक्ष डॉ. गुणवंत डहाणे, फोरम सचिव डॉ. पिहुलकर, डॉ. धीरज चितलांगे, डॉ. राजकुमार जयस्वाल, डॉ. राधेश्याम मालानी, डॉ. सुभाष कासट, प्रकल्प प्रमुख डॉ. राजेंद्र करवा, डॉ. आशीष धर्माले डॉ. प्रताप ढोके, डॉ. प्रेमकुमार तापड़िया, डॉ. पवन साबू डॉ. मनोज चौधरी, डॉ. विपुल भट्टड़ आदि ने दी है.
No comments:
Post a Comment