अमरावती:- जय गोविंदा मित्र मंडल द्वारा धनराज लेन माहेश्वरी भवन में 17 से 21 अक्टूबर तक रंगीला रास गरबा का आयोजन किया गया है. चांडक साड़ी प्रस्तुत रास गरबा रोजाना शाम 7.30 बजे 11 बजे तक विशाल प्रागण में होगा. इस वर्ष स्वागत अध्यक्ष की जिम्मेदारी व्यवसायी पुष्कर डागा को सौपी गई है. रास गरबा में सुंदर पोषक व स्पर्धा में भाग लेने वालों के लिए लकी ड्रॉ रखा गया है सफलतार्थ अध्यक्ष मुरली कलंत्री, संदीप करवा, प्रवीण मालू शांति सारडा, मनीष राठी, आशीष राठी, विनोद जाजू गोपाल बजाज, रोशन साबू, तुषार कासट, श्रीकांत कलंत्री, अमरीश चांडक, एड. सतीश गट्टानी, विनोद लखोटिया, महेंद्र चांडक, समेत अन्य प्रयासरत. Friday, 16 October 2015
रंगीला रास गरबा कल से
अमरावती:- जय गोविंदा मित्र मंडल द्वारा धनराज लेन माहेश्वरी भवन में 17 से 21 अक्टूबर तक रंगीला रास गरबा का आयोजन किया गया है. चांडक साड़ी प्रस्तुत रास गरबा रोजाना शाम 7.30 बजे 11 बजे तक विशाल प्रागण में होगा. इस वर्ष स्वागत अध्यक्ष की जिम्मेदारी व्यवसायी पुष्कर डागा को सौपी गई है. रास गरबा में सुंदर पोषक व स्पर्धा में भाग लेने वालों के लिए लकी ड्रॉ रखा गया है सफलतार्थ अध्यक्ष मुरली कलंत्री, संदीप करवा, प्रवीण मालू शांति सारडा, मनीष राठी, आशीष राठी, विनोद जाजू गोपाल बजाज, रोशन साबू, तुषार कासट, श्रीकांत कलंत्री, अमरीश चांडक, एड. सतीश गट्टानी, विनोद लखोटिया, महेंद्र चांडक, समेत अन्य प्रयासरत.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment