Monday, 26 October 2015

जांच समिति गठित

हर जिले में होंगा गठन 
अमरावती:- अदालत से छूटे प्रकरणों में जांच यंत्रणा व सरकारी अभियोक्ता की किन गलतियों के कारन आरोपियों को सजा नही हो पायी है. इन तथ्यों को जाचने के लिए ममहराष्ट्र राज्य के गृह विभाग के आदेश पर प्रत्येक जिला स्तर पर जांच समिति गठित करने के आदेश दिए गए है. 3 सदस्यीय जांच समिति में अध्यक्ष के रूप में शहर व जिला स्तर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व आयुक्तलाय स्तर पर डीसीपी क्राइम दर्ज के अधिकारी की नियुक्ति की है.

3 सदस्यीय दल 
इस जांच समिति में एएसपी व डीसीपी अध्यक्ष तथा ग्रामीण में एलसीबी के पुलिस निरीक्षक तथा शहर में अपराध शाखा के पीआई तथा दोनों तरह सहायक सरकारी अभियोक्ता को नियुक्त करने के आदेश गृह विभाग के उपसचिव डी.एस.पाटिल ने ग्रामीण व शहर पुलिस को दिए है.  

No comments:

Post a Comment