Thursday, 15 October 2015

नवरात्री में बजेगा सिर्फ साउंड सिस्टम

अमरावती:- शहर में 10 दिन चलने वाले नवरात्री उत्सव में गरबा व अन्य जगह डीजे नहीं बल्कि साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति पुलिस दे रही है. सिर्फ 2 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम से गाना-बजाने व गरबा उत्सव मनाने के आदेश सीपी राजकुमार व्हटकर ने दिये है. डीजे साउंड सिस्टम संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र बघेल, प्रफुल्ल बोके, रोहित कपूर तथा विजय इंगोले बुधवार को सीपी से मुलाकात की. उन्होंने बताया की अदालत ने कानून के तहत सिस्टम बजाने अनुमति देने के आदेश दिए है. इसी तरह उन्हें अनुमति दे. सीपी ने स्पष्ट किया कि डीजे के मायने डिस्को जॉकिंग होता है. जो डिस्को क्लब जैसी जगह पर बजाये जाते है. इसे किसी हाल में अनुमति नहीं दी जा सकती. निर्धारित डेसीबल में साउंड सिस्टम स्पीकर बजाने के लिए पुलिस अनुमति देने तैयार है. इस बारे में साउंड सिस्टम संचालक आपस में बैठक कर चर्चा कर सकते है.             

No comments:

Post a Comment