Saturday, 10 October 2015

पूनम फैशन्स में स्पेशल संडे सेल कल

अमरावती:- जवाहर रोड पर बालाजी मार्केट स्थित पूनम फैशन्स में ग्राहकों की जबरदस्त डिमांड पर फिर एक बार 11 अक्टूबर को केवल 6 घंटे के लिये स्पेशल संडे सेल आयोजित है.आधी कीमतों में फ्रेश साड़िया उपलब्ध रहेगी. सचालक के अनुसार लक्ष्मी पति, अंबिका, कोलकाता वर्क, डिजाइनर साड़िया, कुर्तियां, सलवार सूट, ड्रेस मटेरियल, किड्स वेअर,व मेन्स वेअर, की एक से बढ़कर एक वेरायटी आधी कीमत में अपलब्ध होगी. यह  स्पेशल संडे सेल के लिये 6 घंटे के लिये ही सीमित रहेगा.

इसकी खास विशेषता यह है कि गत रविवार 6 घंटे में एक सोने का मंगलसूत्र लकी ड्रा द्वारा भाग्यशाली महिला निताई शाम गौरई को दिया गया. इस बार रविवार को 5 भाग्यशाली विजेताओ को 5 मोबाइल दिये जायेगे. इसके लिये भी मंगलसूत्र की तरह लकी ड्रा निकाला जायेगा. यह लकी ड्रा रविवार को ग्राहकों के सामने निकाला जायेगा किसी कारणवश स्कीम में बदलाव के अधिकार सचालक के पास सुरक्षित रहेंगे.पहले आओ और पहले  पाओ की तर्ज पर लाभ लेने का आव्हान पूनम फैशन्स के संचालक ने किया है.

No comments:

Post a Comment