अमरावती: शहर ट्रैफिक पुलिस ने गणेश विसर्जन बंदोबस्त के दैरान सड़को पर यातायात के नियमों का उल्लघन कर लापरवाही से वाहन दौड़ानेवाले वहान चालकों के खिलाफ अभियान चलाया. फ्रेजरपुरा ट्रैफिक पुलिस की ओर से छेड़ी गई मुहीम में कई पुलिस व एसआरपीएफ कर्मियों के चालान फाड़कर उनसे जुरमाना वसूला गया है. इस क्रम में 51 वहान चालकों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया. फ्रेजरपुरा ट्रैफिक पीआय शिरीष राठौड़ की अगुवाई में चलाई गई इस मुहीम में बगैर लाइसेंस, कागजात ट्रिपल सीट, सिग्नल तोड़ने समेत अन्य नियमों के उल्लघन पर कार्रवाई की गई. शहर के अन्य दो ट्राफिक विभाग में भी यह कार्रवाई जारी रही.
No comments:
Post a Comment