Saturday 2 January 2016

मिल गया खाद्य पदार्थो के उत्पादन के द्वार खोलने वाला जादुई पौधा

अंतरिक्ष यात्रियों के लिए यह खबर भी सुखदायी हो सकती है कि ऑस्ट्रेलियाई वैज्ञानिक ने एक ऐसे जादुई पौधे को ढूंढ निकला है जो नही के बराबर बारिश में भी फल फूल सकता है. हालांकि पिटजुरी बनाम प्राचीन तम्बाकू  के पौधे निकोटियाना बेथामियाना चूँकि अपना प्रतिरक्षा तंत्र खो चूका है.इसलिए अभी तक वैज्ञानिक उसे शोध में मॉडल जैसे उसी तरह इस्तेमाल करते आ रहे थे, जैसे की विभिन्न परीक्षणों के लिए प्रयोगशाला में चूहे को काम में लिया जाता है.

हाल ही में अन्तर्राष्टीय स्पेस स्टेशन में सलाद उगाकर उसके ताजा-ताजा सेवन के साथ ही एक नई क्रांति की शुरुआत भी हो चुकी है. लेकिन, अब बेहद कम पानी में भी फायदों की सौगात के साथ-साथ ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की इसकी खासियत को अंतरिक्ष में भरपूर तरीके से भुनाने की तैयारी जारी है. जिसे कह सकते है- हींग लगे ना फिटकरी, रंग चोखा ही चोखा...

No comments:

Post a Comment