Saturday 24 October 2015

कन्वेक्शन रेट बढ़ाने कोर्ट मानिटरिंग सेल

अमरावती:- शहर पुलिस आयुक्तालय के 10 थानांतर्गत दर्ज प्रकरण में अदालत से ज्यादा से ज्यादा मामलों में कन्वेक्शन प्राप्त करने सीपी राजकुमार व्हटकर की पहल पर 3 कोर्ट मानिटरिंग सेल का निर्माण किया. सेल के अधिकारी कोर्ट में चल रहे प्रकरणों में समक्ष गवाह, साबुत पेश कर ज्यादा से ज्यादा मामलों में सफलता हासिल करने काम करेंगे. पीआई मस्के के नेतृत्व में एपीआई सुमित परतेकी, पीएसआई नितिन थोरात तथा पीएसआई वावले को नियुक्त किया गया है. 
अकोला के बाद शहर में:- आयुक्तालय में पहली बार गठित किये गए कोर्ट मानिटरिंग सेल का उपक्रम अकोला जिला पुलिस पहले से चला रही है. इसकी बदौलत उन्हें अदालती मामलों में काफी सफलता मिली है. इसी तर्ज पर स्वतत्र सेल का निर्माण किया गया है. कई बार प्रकरण में गवाह नहीं मिलते है. गवाह अपने बयान भूल जाते है. या फिर सबूतों के अभाव में केस छूट जाते है, इन सभी चीजो पर सेल के अधिकारी अभ्यास कर केस की और मजबूत बनायेगे, जिससे उन्हें कोर्ट से कन्वेक्शन मिल पाये. 

No comments:

Post a Comment