Friday 16 October 2015

अंबानगरी की माँ अंबा और एकविरा देवी के दर्शन और मेले हेतु प्रतिदिन 80 से 90 हजार भक्त पहुंच रहे और दर्शन ले रहे है. मंदिर व्यवस्थापन समिति की ओर से दर्शनार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था और बैरिकेट लगाये गये. माता की एक झलक पाने भाविक भक्त सुबह 4 बजे से कतार में लग जाते है. जबकि रात 6 बजे से भी कतारे लगना शुरू हो जाती है. नवरात्री उत्सव में आयोजित मेले के कारन राजकमल चौक से गांधी चौक तक रौनक लौट आई. 
अष्टमी से बढ़ेगी भीड़   
माता के  दर्शन के लिए सुबह  4 बजे से  ही  महिलाये घर  से  मंदिर  के लिए  प्रस्थान  करती है.  प्रात: सुनसान  दिखनेवाली  सड़के भक्तों  की भीड़  से गुलजार  होती  दिखाई दे  रही है युवा वर्ग माता रानी  जयकारों लगाते हुए चलते है. नवरात्री उत्सव ऐसा है. जिसमे वे बुजुर्ग हो अथवा युवा घरेलु अथवा नौकरी पेशेवाला वह प्रतिदिन किसी भी समय माता  दर्शन लेकर जाता है. यह भीड़ अष्टमी से लेकर दशहरे तक बढ़ जाती है. अष्टमी से लेकर शाम तक होम हवन चलता है. दशहरे के दिन भी सोना-चांदी का चढ़ावा भक्ति का तांता सुबह से लगा रहता है. 


No comments:

Post a Comment