Wednesday 30 September 2015

प्रत्येक मंगलवार को नहीं होंगी जलापूर्ति

अमरावती: स्वच्छ पानी में पनपने वाले मच्छरो से ही चिकुन गुनिया, डेंगू जैसी बीमारिया के फैलने की संभावना होती है. इन बीमारियों के प्रसार पर नियंत्रण हेतु सप्ताह में एक दिन सुखा दिन मनाना आवश्यक है. साथ ही जलापूर्ति योजना का रखरखाव, मरम्मत, लीकेज मरम्मत, टंकियों की सफाई आदि के लिए सप्ताह में 1 दिन जलापूर्ति बंद रखने का निर्णय महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण ने लिया है. इस निर्णय के तहत अब शहर में प्रत्येक मंगलवार को जलापूर्ति बंद रहेगी. 29 सितंबर से इस निर्णय पर अमल किया जा रहा है. मनपा सीमा के तहत  आने वाले सभी क्षेत्र में जलापूर्ति बंद रहेगी. यह जानकारी मजिप्रा के कार्यकारी अभियंता ने दी है.

No comments:

Post a Comment