Tuesday 22 September 2015

खापर्डेवाडा को ऐतिहासिक वास्तु घोषित करें

अमरावती: स्वतंत्रता की लड़ाई में दादासाहेब खापर्डे का अमूल्य योगदान रहा है. स्वतंत्रता की लड़ाई का प्रमुख केंद्र यह वाडा होने के कारण इस वाड़े को ऐतिहासिक वास्तु घोषित करने की गुहार नागरिकों ने लगाई है. इस संदर्भ में महानगरपालिका आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया.बबन रडके, संजय तीरथकर ने ज्ञापन में बताया कि स्वतंत्रता की लड़ाई में इस ऐतिहासिक वास्तु में लोकमान्य तिलक, महात्मा गांधी सुभाषचन्द्र बोस, वि.दा सावरकर, अरविंद घोष, अनी बेझट, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. केशवराव हेडगेवार, डब्ल्यू. सी. बैनर्जी आदि ने हाजरी लगाई है. इसके अलावा संत गजानन महाराज, संत  गुलाबराव  महाराज, संत नारायण महाराज औअक्कलकोट स्वामी महाराज के पदकमलों से यह पावन है. इसलिए इस वाडे को ऐतिहासिक वास्तु घोषित करना चाहिए. ज्ञापन सौपते समय आनंद वरठे, राजू तेलमारे, नितिन गौड, उमेश पडोले, विलास भेरडे, नंद मरोड़कर प्रेमचंद कूचे आदि उपस्थित थे.






No comments:

Post a Comment